बहन…

बहन……..
लिखने को यह एक शब्द है लेकिन समझाने को पूरी किताब है
फिर भी….
क्या लिखू ; के वो परियो का रूप होती है !!!
के कड़कती ठंड में सुहानी धूप होती है
वो होती है चिड़िया की चहचाहट की तरह
या निश्छल चिलचिलाहत की तरह।
क्या लिखूँ? के वो परियों का रूप होती है !!!
के वो होती है उदासी की हर मर्ज की दवा
या उमस में शीतल हवा की तरह
वो आंगन में फैला उजाला है
या मेरे गुस्से में लगा ताला है
वो पहाड़ की चोटी पर सूरह की किरण है
वो जिंदगी सही जीने का आचरण है
है वो ताकत जो छोटे से घर को महल कर दे
वो काफिला जो किसी गजल को मुकम्मल कर दे।
वो अक्षर जो ना हो तो पूरी वर्णमाला अधूरी है
वो जो ज़िन्दगी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है
ये नही कहूंगा वो हर साँस साथ होती है
क्योंकि बहन तो सिर्फ एहसास होती हैं
क्या लिखूं
के वो शब्द है मेरी लिखावट में
या वो अलंकार है , मेरी बनावट में
है वो रोशनी जिससे रोशन है ज़िन्दगी सारी
है वो त्योहार जिससे सराबोर है खुशियां हमारी।
वो जो ना हो तो दफ्तर से घर आकर अपना घर भी गैर लगे।
है वो मिठास जिसके बिना पकवान भी फीका लगे।

आज रक्षाबंधन है,
उसकी आंखे ना मुझसे गुड़ियाँ मांगती है ना खिलौना
कब तक आओगे बस एक सवाल सलोना
जल्दी आऊंगा अपनी मज़बूरिओ को रखते हुए देता हु में जवाब
टाइम बताओ, वक्त बताओ
वो उंगलियों पर करने लगती है हिसाब
ओर जब में नही दे पाता जवाब
तो अपने आशुओ को छुपाने के लिए अपने चेहरे पर रख लेती है किताब।
ना वो मुझसे नया मोबाइल फोन चाहती है, ना वो मुझसे महँगे कपड़े,घड़ी या पर्स मांगना चाहती है।
दफ्तर में दिन भर थक जाता होगा , यह सोचकर अपने सामने बैठकर मुझे भरपेट खिलाना चाहती है।

मुझे खुश देखना चाहती है। मुझे काबिल बनाना चाहती है।

 

3 thoughts on “बहन…

Add yours

  1. Stupendous,
    Feeling amazing to see ur love towards Ur sis & respect towards women

    Beautifully described the relation. I think this is the recognision of a true writer.

    Ayu…… ” Hope u guess which ayu am i”

    Like

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Create a website or blog at WordPress.com

Up ↑

Soul to Ink- M.A.Fernández

Poetry, Author, Blogger

The REKHA SAHAY Corner!

Witness What Happens When A Ghalib Loving Psychologist Who Doubles As A Hindi Kaviyatri And Raconteur Sits Down Over A Cup Of Coffee And Coelho By Her Side To Converse About Art, Love, Faith, Philosophy And The Journey Called Life! You're Invited!